वाराणसी : में पार्षद के घर पर चढ़कर मनबढ़ों ने की मारपीट, - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, March 31, 2021

वाराणसी : में पार्षद के घर पर चढ़कर मनबढ़ों ने की मारपीट,

 


वाराणसी। कोतवाली थानाक्षेत्र के वार्ड नंबर 74 दारानगर के पार्षद मनोज यादव के घर बीती रात मनबढ़ों ने धावा बोल दिया। इस दौरान उन्होंने पार्षद के भाई पिता को मारकर जख्मी कर दिया। 

इस सम्बन्ध में कोतवाली थाना प्रभारी के अनुसार दोनों पक्षों की आपसी रंजिश है और पारिवारिक विवाद है। दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 




इस सम्बन्ध में बात करते हुए घायल और पार्षद मनोज यादव के भाई अधिवक्ता कृष्णा यादव ने बताया कि होली के दिन मेरे भतीजे और भांजे के साथ पट्टीदारी के कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ तो हमने कहीं कम्प्लेन नहीं कि यह सोचकर कि घर का मामला है जाने दो क्योंकि वो लोग भी पट्टीदार लगते हैं। 





कृष्णा यादव ने बताया की बीती रात दस बजे के करीब हम दर्शन करके आये तो अमित द्विवेदी ने हमें कोतवाली के पास बाइक से छोड़ा हम पैदल ही घर के लिए निकले तो मेडविन हॉस्पिटल के पास हमें बादल यादव रोके और बोले की थोड़ा सा आगे चलो तुम मर जाओगे। हम वहां नहीं रुके और दारानगर चौमुहानी के पास बढे तो ये उनके चाचा और पापा और कई अज्ञात लोग 20 से 25 की संख्या में हम पर टूट पड़े बचाने आये हमारे पापा और भाई को भी बहुत मारे हैं। 





वहीं दारानगर के पार्षद मनोज यादव ने बताया कि 20 से 25 की संख्या में लोगों ने मेरे भाई को पहले रॉड, चापड़, चाकू से मारा फिर घर में से मेरे पिता जी को बाहर लाकर मारा। उस समय मैं घर में ऊपर तीसरी मंज़िल पर सो रहा था। मै नीचे आया तो मुझे भी चापड़ से हमला किया गया और मारकर भाग गए। मनोज ने बताया की पार्षद हूं और प्रशासन हमेशा हमसे मदद लेता है। मनोज यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों ने आज हमला किया ये लोग अवैध असलहा सप्लाई और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त हैं। 

बता दें कि पार्षद मनोज यादव को पूर्व में शासन ने सरकारी गनर मुहैया कराया था, जिसे कुछ दिन पहले ही हटा लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने सुसंगत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad