बिहार/मधुबनी । जयनगर नगर पंचायत में गुरुवार की सुबह रसोई गैस फटने से मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसे पुत्र की हालत चिन्ता जनक बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक मिली खबर के अनुसार ज्ञात हुआ कि जय नगर बस्ती पंचायत में यह घटना चाय बनाते समय सुबह घटी है। घटना की सूचना से सनसनी फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 2 गाड़ियां लगाई गई है। मृतकों में सोनी देवी 32, उनकी 7 वर्षीय पुत्री माही की मौत हो गई वही पुत्र मयंक 12 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे बालक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे दरभंगा रेफर कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं।
Thursday, April 1, 2021
दर्दनाक हादसा, सिलेंडर फटने से दो की मौत, एक कि हालात गंभीर
Tags
# बिहार
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
बिहार
Aria
बिहार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है



No comments:
Post a Comment