सकलडीहा/चंदौली। लोक मीडिया। आगामी चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं विकासखंड सकलडीहा के सलेमपुर ग्राम पंचायत भवन में चुनाव को लेकर पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई बैठक के दौरान सेक्टर नंबर 1 भावी प्रत्याशी सत्य प्रकाश गुप्ता एवं किरण शर्मा द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को माल्यार्पण कर बैठक की कार्रवाई प्रारंभ की गई विदित हो कि आगामी चुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारीयों द्वारा प्रतिदिन जनसंपर्क कर लोगों से अपील कर रहे हैं इसी क्रम में सेक्टर नंबर 1 के ग्राम संयोजक कार्यकर्ता, न्याय पंचायत संयोजक एवं अन्य पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ग्राम सभा सलेमपुर में आयोजित की गई वही सत्य प्रकाश गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची का कार्य पूर्ण कराया जाय वक्ता की कड़ी में पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष विजय गुप्ता एवं जिला मंत्री सेक्टर प्रभारी किरण शर्मा ने बताया कि आगामी चुनाव की समस्त तैयारियां ग्राम स्तर पर पूर्ण करा ली जाएं जिससे कि आगामी चुनाव में प्रत्याशियों को किसी भी स्तर पर समस्याओं का सामना ना करना पड़े इस दौरान मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, कुमुद बिहारी सिंह, प्रेम शंकर पांडे, मुसाफिर प्रजापति, रमाशंकर खरवार, ग्राम संयोजक कार्यकर्ता, न्याय पंचायत संयोजक, व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment