चंदौली। लोक मीडिया। सकलडीहा ग्राम पंचायतों को एक-एक कर विकसित करने के लिए शासन गंभीर है ग्राम योजना के तहत गांव में आरसीसी रोड बनाने के लिए लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं,परन्तु भ्रष्टाचार का आलम यह है कि आर सी सी का निर्माण मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है।विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं,इन पर निगरानी रखने के लिए जिम्मेदार अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं,इसके चलते सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला जा रहा है, आर सी सी में पीले रंग का ईट लगाने के साथ साथ ही निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री लगाई जा रही है।
आपको बता दें कि ब्लाक सकलडीहा बरठीं गांव में आरसीसी रोड का निर्माण कार्य हो रहा है मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए दोयम दर्जे की ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चार नंबर की ईंटों से आरसीसी निर्माण कार्य किया जा रहा है जोकि कुछ दिन बाद उखड़ जाएंगे लाल बालू की जगह सफेद बालों मिलाया जा रहा है अगर इसी तरह चलता रहा तो यह आरसीसी दो चार महीने में ही उखड़ जाएगी और सरकार का लगा पैसा पानी की तरह बह जाएगा इससे अच्छा तो यह है कि आर सी सी बनाई ही न जाय।




No comments:
Post a Comment