चकिया/चन्दौली। लोक मीडिया । स्थानीय कोतवाली अंतर्गत सिकंदरपुर गांव में स्थित कोर्ट पर मां भगवती के मंदिर से विगत शनिवार को मुकुट के साथ दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी किया गया था। इस घटना की जानकारी जब पुजारी और आसपास के ग्रामीणों को हुई तो हड़कंप मच गया। चोरी की घटना की जानकारी चकिया कोतवाली को लिखित तहरीर दिया गया। जिस पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई थी । मुखबीर के सूचना पर 2 फरवरी मंगलवार को चकिया वार्ड नंबर 8 मछली मंडी के पास से चंदन मोदनवाल पुत्र रामधर मोदनवाल को चकिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से मुकुट बरामद कर लिया गया। वही पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस अग्रिम कार्यवाही में लग गयी ।
Tuesday, February 2, 2021
मंदिर का ताला तोड़ कर हुए मुकुट चोरी का पर्दाफाश, पकड़ा गया चोर मुकुट बरामद
Tags
# चन्दौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चन्दौली
Aria
चन्दौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है



No comments:
Post a Comment