शिक्षा सुरक्षा सम्मान बालिकाओ के लिए अति आवश्यक-चन्द्रावती देवी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, February 2, 2021

शिक्षा सुरक्षा सम्मान बालिकाओ के लिए अति आवश्यक-चन्द्रावती देवी



चकिया/चन्दौली । मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला बालिकाओं के सुरक्षा व सशक्तिकरण प्रोग्राम के तहत ताईक्वांडो एसोसिएशन चन्दौली व रेम्बो सेल्स चकिया के संयुक्त तत्वाधान में चकिया स्थित जिला पंचायत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक सप्ताह का मार्शल आर्ट और आत्म सुरक्षा  प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा बालिकाओं को शिक्षा सुरक्षा व सम्मान को लेकर विद्यालय के बालिकाओं को जागरूक किया गया,सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिलाओं के सुरक्षा को मिशन शक्ति को एक अच्छा अभियान बताया साथ किसी भी परिस्थितियों में सुरक्षा को पुलिस सहायता के बारे में भी अवगत कराया।

वही रेनबो के संस्थापक रवि श्रीवास्तव ने कहा कि आज के बदले हुए परिवेश में महिलाएं और बालिकायें कही भी सुरक्षित नही इस लिये ताइक्वांडो एसोसिएशन की टीम के साथ मिलकर हम जनपद के सभी बालिकाओं को निशुल्क आत्मरक्षा के गुर सिखलाकर एक छोटा सा मुहिम चला रहे है साथ ही  जनपद के प्रत्येक विद्यालय में  बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के कार्यक्रम कराने की बात कही।ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सतीश कुमार मुख्यट्रेनर  आजाद हुसेन,पूनम गुप्ता, सुषमा सिंह द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर बालिकाओं को सिखाया,जिसको सीखने के लिए बालिकाएं काफी उत्साहित दिखी,इस कार्यक्रम के प्रभारी साजु थॉमस द्वारा मिशन शक्ति के उद्देश्य के बारे में बताया इस अवसर पर शिल्पा श्रीवास्तव, दीपा तोमर,अवश्वनी दुबे,गुलाब सिंह,विक्की वर्मा, मनोज खरवार,विशाल जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad