चकिया/चंदौली। लोक मीडिया। नगर स्थित मां काली जी के परिसर में मूल निवासी अधिकार पार्टी के जिला सचिव व अध्यक्ष के अध्यक्षता में मूल निवासी अधिकार पार्टी का जिला स्तर, तहसील स्तर व ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों का गठन किया गया। पार्टी के अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष जवाहिर खरवार व रामअवध के उपस्थिति मे पार्टी के पदाधिकारियों का गठन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष राजू खरवार, जिला सचिव राधेश्याम बनवासी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद बनवासी, जिला सचिव गुड्डू बनवासी ,जिला सेचू पासवान, विधानसभा अध्यक्ष तेतरा देवी, सजमुनि देवी ,महका देवी व बदामी देवी, संगठन मंत्री किशोर , चंदन, दुर्गा , विकास व सुरेन्द्र, व विधानसभा सदस्य में रमाशंकर व भारत चौहान वही सदस्यगण व कार्यकर्ता जिसमें अनिल कुमार मौर्य, जयमूर्ति, लक्ष्मण खरवार, विकास, वकील, धानू, कमलेश, सुभाष पासवान, हीरालाल खरवार, रामबली बनवासी, कमलेश बनवासी मौजूद रहे।
Wednesday, February 3, 2021
मूलनिवासी अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों का बैठक कर किया गया चयन
Tags
# चंदौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चंदौली
Aria
चंदौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment