अंतिम डोज लगने पर मिला फाइनल सर्टिफिकेट - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, February 27, 2021

अंतिम डोज लगने पर मिला फाइनल सर्टिफिकेट

 


चहनिया/चंदौली। लोक मीडिया।कोबिड की अंतिम वैक्सीन लगने के बाद चहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 सन्दीप कुमार के देखरेख में कोबिड सर्टिफिकेट दिया गया । इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियो में उत्साह दिख ।

 लॉकडाउन से लेकर अबतक कोबिड को लेकर एक योद्धा के रूप में सबसे पहले स्वास्थ्य बिभाग ने ततपरता दिखाई । कोबिड का वैक्सीन आने के बाद सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया । अंतिम डोज लगने के बाद शुक्रवार को सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रभारी चिकिसाधिकारी डॉ0 सन्दीप कुमार के देखरेख में कोबिड का सर्टिफिकेट दिया गया । इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सर्टिफिकेट अंतिम डोज लगने के बाद सभी को दिया जाएगा ।

  इस दौरान फार्मासिस्ट अजय सिंह,एएनएम अंकिता देवी,सुनीता देवी ,कबिता ,रितु, साधना,पूनम,शालिनी,बृजभान,राकेश,अशोक,रफीक आदि मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad