दहेज पर सम्पूर्ण प्रतिबन्ध जरूरी-आराधना - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, February 21, 2021

दहेज पर सम्पूर्ण प्रतिबन्ध जरूरी-आराधना

 



सकलडीहा/चंदौली। लोक मीडिया। स्थानीय विकास खण्ड के खड़ेहरा गांव स्थित अमर ज्योति सेवा केंद्र मनिहारा पर रविवार को बालिका सुरक्षा जागरूकता एवं किशोरी हुनर विकास के अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। 

इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आराधना गुप्ता ( सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष ), इंद्रजीत शर्मा, फादर ज्ञान प्रकाश व शिक्षिका पूनम ,चाइल्ड लाइन समन्वयक शशांक दुबे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बाल कल्याण समिति से आराधना गुप्ता ने किशोरियों को समाज में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया। वही किशोरियों ने अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। दहेज को अपने समाज से खत्म करेंगे इसको लेकर संकल्प भी लिए। इस दौरान करीब 85 किशोरियों को सर्टिफिकेट दिया दिया गया। कुल 150 किशोरियों ने भाग लिया था। चाइल्ड लाइन समन्वयक शशांक दुबे ने किशोरियों को गुड टच - बैड टच कि जानकारी प्रदान किया, ताइक्वांडो ट्रेनिंग आर्यन राज एवं उनके साथियों द्वारा  दिया गया।

संस्था  के निदेशक फादर ज्ञान प्रकाश ने सभी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के अंत मे कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन रेनू और इशरत द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में   सीडब्ल्यूसी सदस्य इंद्रजीत शर्मा, चाइल्ड लाईन समन्वयक शशांक दुबे, जितेंद्र प्रताप व शिक्षिका पूनम, संदीप, अनीता ,चंद्र, ज्योति, कविता, कालिंदी, संध्या, चिंतामणि आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad