वाहन चलाते समय यातायात नियमों का करें पालन ,सावधानी ही सुरक्षा है --एसएसआई - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, February 21, 2021

वाहन चलाते समय यातायात नियमों का करें पालन ,सावधानी ही सुरक्षा है --एसएसआई

 स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता  जागरूकता रैली निकाल कर किया गांव में  किया साफ सफाई 


 सिकंदरपुर/चंदौली। ब्लाक संसाधन केन्द्र चकिया के  प्राथमिक विद्यालय विजयपुरवां पर सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया के एनएसएस के  छात्रों द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । जिसके तहत शिविर के तीसरे  दिन रविवार  को स्वच्छता के तहत   रैली निकालकर गांवों में साफ सफाई कार्य किया गया । तथा लोगों  स्वच्छता के प्रति  जागरुक किया गया । साथ गंदगी से होने संक्रामक रोगों के बारे जानकारी देते हुए इससे बचने के स्वच्छता जरूरी है इलाह भी दिया गया ।


तत्पश्चात विद्यालय परिसर में यातायात नियमों पर  एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

वही   लवली मौर्या, कुमारी फागुल्य, जहाना खातून, पायल चौरसिया, स्वेता पाठक, दीपू कुमारी, रंजना सिंह आभा कुमारी, यासमीन, कुमारी कल्याणी रिजवान, मु० सलीम, दीपक कुमार, विकास कुमार, दिनेश यादव, राजेश कुमार, नीरज प्रजापति, ओमसागर आदि स्वयं सेवकों को जानकारी देते हुए  मुख्य अतिथि एसएसआई राजकुमार शुक्ला ने कहा कि -  वाहन चलाते समय युवा नियमों का पालन करें। मोबाइल फोन, शराब, तेज रफ्तार आदि के साथ वाहन नहीं चलाए। हादसे में सबसे ज्यादा इन्हीं  कारण समाने आ रहे हैं। सड़क पर किसी दुर्घटना में घायल का मदद करें और  दो पहिया वाहनों में चालक का हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट की अनिवार्य लगाएं । यातायात का पालन करें । सावधानी ही सुरक्षा है ।


 वहीं डॉ शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि  एक छोटी सी लापरवाही आपकी व आपके परिवार की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है। सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन कर आप स्वयं को व दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं। सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, मोबाइल का उपयोग न करें, ट्रैफिक सिग्नल का  का पालन करें । इस अवसर पर एनएसएस के कई छात्र छात्राएं मौजूद रहीं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad