पुलिस ने बीस लाख के अवैध गांजे के साथ चार तस्कर को पकड़ा - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, January 16, 2021

पुलिस ने बीस लाख के अवैध गांजे के साथ चार तस्कर को पकड़ा

चंदौली ।  लोक मीडिया । पुलिस ने भगवानपुर नहर मोड़ के पास हाईवे से एक ट्रक के केबिन में छिपाकर लाए जा रहे 58 पैकेट गांजे को चार तस्करों के साथ पकड़कर बड़ी कामयाबी अर्जित की है। गांजे का वजन 310 किलो बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार बरामद मादक पदार्थ की कीमत 20 लाख रुपए आंकी जा रही है। बताया गया कि पकड़े गए तस्कर उड़ीसा से मादक पदार्थ की खेप लेकर आ रहे थे। 
एसपी अमित कुमार ने पुलिस लाइन में घटना का अनावरण करते हुए बताया कि सदर कोतवाली पुलिस तथा क्राइम ब्रांच की टीम ने भगवानपुर नहर मोड़ पुलिया के पास स्थित हाईवे से 4 लोगों को पकड़ा है जहां से यह बड़ी बरामदगी की गई है। गाजे के साथ पकड़े गए लोगों में सदाशंकर सिंह निवासी अमरा थाना चकिया और गोविंद गिरी निवासी ओरवा सकलडीहा के अलावा तस्कर सुशांत नायक व आनंद सेठी उड़ीसा के रहने वाले बताये गये हैं। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार सिंह, निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा, मनोज पांडे,अमित कुमार,आनंद सिंह व मनेश शंकर सहित कई लोग शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad