इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व कोरोना के नोडल अधिकारी डाक्टर डीके सिंह ने कहा अपर निदेशक स्वास्थ्य डाक्टर शशिकांत उपाध्याय के निर्देश पर जिले में टीकाकरण की शुरूआत करा दी गई है। इस टीका कोई साइड इफैक्ट नहीं है। कोई असर होगा भी टीका लगने के पांच मिनट बाद शुरू होगा। लेकिन अब तक ऐसा नहीं है। कहा दूसरा टीका छह सप्ताह बाद लगेगा। जिन्हें टीका लगा है उनके मोबाइल नंबर पर दो दिन पूर्व मैसेज जाएगा। उन्हें निर्धारित दिन को टीका लगेगा। अफवाह फैलाने वालों पर बोले देश विरोधी लोग इसकी अफवाह उड़ा रहे हैं। यह टीका वाकई में असरदार, सुरक्षात्मक और कोरोना से देश की स्थिति को भी सुधारेगा।
चंदौली । लोक मीडिया । कोरोना टीकाकरण को लेकर साल भर से चल रही जद्दोजहद शनिवार को समाप्त हो गई। सदर पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में जिले का पहला टीका करण फुटिया गांव की आशा कार्यकर्ता आशा देवी को सुबह 10.40 बजे लगा। वहीं शहाबगंज में बसाढ़ी एएनएम सेंटर की एएनएम आलिया खातून को 11 बजे, नियामताबाद में कटरिया की आशा आभा देवी 11.15 बजे और बरहनी पीएचसी में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रितेश कुमार को 11.30 बजे टीका लगा। शाम पांच बजे तक हर पीएचसी पर 100-100 यानि चार सौ लोगों को टीका लगेगा। इसके लिए सभी स्थानों पर छह-छह स्वास्थ्य कर्मियों की टीम लगाई है। टीकाकरण सूची के हिसाब से पहले स्वास्थ्य कर्मियों का मोबाइल जमा कराया गया। उसके बाद पहचान पत्र जाकर कक्ष में प्रवेश लिया गया। स्वास्थ्य विभाग से नामित एएनएम ने टीका लगाया। इसके बाद उन्हें एईएफआई (एडवर्स इवेंट्स फालोइंग इम्यूनाइजेश) कक्ष में आधा घंटे बैठाया गया। सबकुछ ठीकठाक रहने पर उन्हें छुट्टी दी गई। टीकाकरण को लेकर चारों पीएचसी पर दिन भर गहमागहमी का माहौल रहा। सूची के हिसाब से हर कोई टीका लगवाने के लिए लालायित दिखा। वहीं लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी संबोधन सुना। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी समेत अन्य चिकित्साधिकारी केंद्रों पर बराबर चक्रमण करते रहे।


No comments:
Post a Comment