गौशाला का निरीक्षण कर पशुओं की रखरखाव की ली जानकारी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, January 16, 2021

गौशाला का निरीक्षण कर पशुओं की रखरखाव की ली जानकारी

इलिया/चंदौली।  लोक मीडिया । जिलाधिकारी संजीव कुमार ने शनिवार को सुल्तानपुर गांव स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान पशुओं की संख्या, उन्हें चारा की व्यवस्था, गौशाला में पशुओं की देखभाल के लिए नियुक्त कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में पूछताछ किया, तथा उपस्थिति पंजिका का विधिवत निरीक्षण तथा सत्यापन किया। वहीं गौशाला में पानी निकासी की व्यवस्था ना होने पर जिला पंचायत द्वारा पानी निकासी करने के लिए मिट्टी पटाई तथा समतलीकरण करके पाइप लगाकर पानी की निकासी माइनर में कराए जाने की बात कही। इसके अलावा गौशाला में इकट्ठा करके रखे गए गोबर को शीघ्र हटाए जाने का निर्देश कर्मचारियों को दिया। उन्होंने गौशाला की गोबर से गुनाईल बनाकर क्षेत्रीय किसानों के खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाए जाने की बात कही। कहा कि इस तरह गोबर की खपत भी हो जाएगी और किसानों के खेतों की उर्वरा शक्ति भी बढ़ जाएगी। मौके पर उपस्थित पशु चिकित्सक सुजीत कुमार से पशुओं के टीकाकरण, बंध्याकरण के बाबत जानकारी हासिल की। डॉ सुजीत कुमार द्वारा जिलाधिकारी से न्याय पंचायत स्तर पर कैटल क्रैस लगाए जाने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने कैटल क्रैस को जिला पंचायत द्वारा उपलब्ध कराए जाने की बात कही। मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय किसान प्रभु दयाल यादव द्वारा ईसापुर, बेलावर, जनकपुर में धान क्रय केंद्र होने के बाद भी धान की खरीद न होने पर नाराजगी जताई। जिस पर जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र से किसानों को टोकन दिए जाने की बात पूछी। जिस पर किसानों द्वारा टोकन न मिलने की बात पर उन्होंने केंद्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई। तथा किसानों को धान की खरीद सुनिश्चित किए जाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अजय मिश्रा, खंड विकास अधिकारी धर्मजीत सिंह, डॉ सुजीत कुमार, प्रभुदयाल, संतोष त्रिपाठी, पप्पू तिवारी, श्यामसुंदर तिवारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad