जिलाधिकारी ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, January 16, 2021

जिलाधिकारी ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

शहाबगंज /चन्दौली।  लोक मीडिया । जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह द्वारा विकास खण्ड शहाबगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर वहाॅ रखी गयी कोरोना वैक्सीन के विषय में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन 30 बेड हास्पिटल का निरीक्षण किया गया। उन्होनें विकास खण्ड स्थित राजकीय उद्यान, राजकीय बीज भण्डार का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान कृषि विभाग के कर्मचारी अजीत कुमार मौर्य द्वारा किसान सम्मान निधि के फीडिंग में पैसे मांगे जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जमकर फटकार लगाते हुये भविष्य में एैसी गलती नही करने की सख्त हिदायत दी। कहा कि यदि दोबारा शिकायत मिली तो गम्भीर परिणााम भुगतने होगें। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सेमरा स्थित धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया गया। केन्द्र प्रभारी को निदेर्शित करते हुये जिलाधिकारी नने कहा कि केन्द्र पर पड़े धान का नियमित उठान कराया जाय व बोरे आदि का समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित हो। कृषकों के धान पारदर्शी तरीके से खरीद की जाय। जिलाधिकारी द्वारा इस दौरान सुल्तानपुर गोशाला का निरीक्षण कर संरक्षित पशुओं के लिए चारा, पानी ठंण्ड से बचाव के प्रबन्ध का जायजा लिया गया व उपस्थित प्रभारी चिकित्साधिकारी को सभी प्रबन्ध मुकम्मल रखने के दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। एवं सम्बधितों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। कहा कि विभागीय कार्यो का समयबद्ध निस्तारण करें, विभागीय योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचाया जाय।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad