उन्होंने थाने के रजिस्टर सहित शस्त्रागार का भी निरीक्षण किया। एडीशनल एसपी चन्दौली ने सकलडीहा थाने के वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना में साफ सफाई के साथ कारागार का निरिक्षण किया। इसमें भोजनालय, आनलाइन रिकार्ड रूम, शस्त्रागार, पर मातहतो को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिशन शक्ति हेल्प डेस्क , और कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी सामग्री की जांच की। रिकार्ड के लिए बनाए गए रजिस्टरों को गहनता से जांचा। थाना कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव और प्रविष्टियां की जांच की। गुंडा, गैंगस्टर और टाप-10 अपराधियों की निगरानी करने और उनके विरुद्ध की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये समीक्षा के दौरान एडिशनल एसपी प्रेमचंद ने लंबित वाद फाइलों के निस्तारण पर कोतवाल वंदना सिंह को शीघ्र प्रभावी कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिये इस मौके पर थाना प्रभारी वन्दना सिंह, एसआई अच्छे लाल यादव, एसआई रमेश सिंह, कस्बा प्रभारी भूपेश चन्द कुशवाहा, फूल बदन यादव, निरजंन गुप्ता, सुरेन्द्र चौहान, सीसी टी एनएस अनुराग गुप्ता, कांस्टेबल पूजा, आरती, अर्चना, नेहा, मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment