एडिशनल एसपी ने थाने का किया औचक निरीक्षण - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, January 16, 2021

एडिशनल एसपी ने थाने का किया औचक निरीक्षण

नईबजार/चंदौली। लोक मीडिया। नवागत एडिशनल एसपी रिचार्ज कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई है जानकारी के अनुसार एडिशनल एसपी प्रेमचंद ने चकल्या कोतवाली का औचक निरीक्षण किया औचक निरीक्षण से सकलडीहा कोतवाली में हड़कंप मच गया अपर पुलिस अधिक्षक डॉ. प्रेमचन्द ने शनिवार को सकलडीहा थाने का औचक निरिक्षण किया। अचानक हुए निरीक्षण से थाने में हड़कंप है। इस दौरान उन्होंने थाने के अधिकारियों और सिपाहियों को क्षेत्र में बढ़ रही अवैध शराब की बिक्री ओवरलोड बोगा ट्रैक्टर नो एंट्री में भारी वाहनों के प्रवेश पर अंकुश लगाने के कड़े निर्देश दिये।
उन्होंने थाने के रजिस्टर सहित शस्त्रागार का भी निरीक्षण किया। एडीशनल एसपी चन्दौली ने सकलडीहा थाने के वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना में साफ सफाई के साथ कारागार का निरिक्षण किया। इसमें भोजनालय, आनलाइन रिकार्ड रूम, शस्त्रागार, पर मातहतो को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।  
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिशन शक्ति हेल्प डेस्क , और कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी सामग्री की जांच की। रिकार्ड के लिए बनाए गए रजिस्टरों को गहनता से जांचा। थाना कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव और प्रविष्टियां की जांच की। गुंडा, गैंगस्टर और टाप-10 अपराधियों की निगरानी करने और उनके विरुद्ध की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये समीक्षा के दौरान एडिशनल एसपी प्रेमचंद ने लंबित वाद फाइलों के निस्तारण पर कोतवाल वंदना सिंह को शीघ्र प्रभावी कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिये इस मौके पर थाना प्रभारी वन्दना सिंह, एसआई अच्छे लाल यादव, एसआई रमेश सिंह, कस्बा प्रभारी भूपेश चन्द कुशवाहा, फूल बदन यादव, निरजंन गुप्ता, सुरेन्द्र चौहान, सीसी टी एनएस अनुराग गुप्ता, कांस्टेबल पूजा, आरती, अर्चना, नेहा, मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad