केशरवानी समाज का आयोजन शुक्रवार को - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, January 20, 2021

केशरवानी समाज का आयोजन शुक्रवार को

 



चकिया/चन्दौली। (लोक मीडिया दैनिक) केशरवानी वैश्य सभा जनपद चन्दौली के तत्वावधान में 22 जनवरी शुक्रवार को  अमदहां नौगढ़ में 11 बजे से केशरवानी बंधुओ के साथ बैठक का आयोजन किया जायेगा,जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार केशरवानी तथा अन्य प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेगें,

केशरवानी बैठक में अपने समाज की एकता व उत्थान पर बल देते हुए बिरादरी की जारी जनगणना में तेजी लाने पर बल दिया जाएगा। 

साथ ही दहेज रहित विवाह कराए जाने के लिए विवाह पंजीकरण भी होगा। तत्पश्चात अमदहां गांव में स्थित श्यामादेबी बाल विद्मा मंदिर परिसर में केशरवानी बंधुओ संग सहभोज का भी आयोजन होगा। 


इसके बाद सिकंदरपुर बाजार में भी उसी दिन अपरान्ह 3.30 बजे से स्थानीय कमेटी व स्वजातीय बंधुओ के साथ बैठक आयोजित होगी। इसकी जानकारी गायक अशोक सिद्धार्थ जिलाध्यक्ष चंदौली ने दिया,

अध्यक्ष डॉक्टर श्याम लाल केशरी बंधु दास केशरी, परमेश्वर केशरी, दिनेश केशरी, गोविंद केशरी, जगदीश केशरी शिव कुमार केशरी,राकेश केशरी, पप्पू केशरी


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad