अकीदत के साथ मनाया गया सलाना उर्स मुबारक - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, January 31, 2021

अकीदत के साथ मनाया गया सलाना उर्स मुबारक

  



हजरत मेंहदी हसन रहमतुल्लाह अलैह का जायरिनों ने दरगाह पर कुरान खानी, तकरीर, गागर, चादर के साथ मनाया उर्स मुबारक 


चकिया /चंदौली । लोक मीडिया ।    सीआरपीएफ कैंम्पस में स्थित हजरत मेंहदी हसन रहतुल्लाह अलैह का 31 जनवरी को  कुरान खानी, गागर, चादर , तकरीर, लगंर व कौवाली के साथ अकिदत  से उर्स मनाया । वही जामा मस्जिद चकिया कारी ऐनुलहक़ ने   मिलादे शरीफ महफिल में तकरीर किया जहां नारे तक्बीर के नारे महफिल गुंजती रही । वही कौवाल अय्युब हासमी व हमनवाओं ने नाते पाक से महफिल बनाये रखा । वही दरगाह पर आये जायरिनों ने चादर पोसी की और फ़ातिहा पढ़ा  और  लंगर में शिरनी तबर्रूख लिये । दिन भर लंगर चलता रहा । इस दौरान ख़ादिम इलियास बाबा  CRPF   कैंप से  अशरफ खान, अख्तर साहब, डॉ० आलम, डॉ०साबिर, सेराज अहमद, मेहराबअली, इसराइल, कलामु, इस्तखार, गन्नी, इलाही, जालमुहम्मद, रिकाबु, हसनैन, हसनू, अब्दुल हई,सदिर सहित तमाम जायरिन मौजूद रहे ।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad