चकिया /चंदौली । लोक मीडिया । डॉ विरेन्द्र प्रताप सिंह हास्पिटल ( द्रविलोक हास्पिटल) चकिया जिला चंदौली के वरिष्ठ चिकित्सक 85 वर्षीय डॉ० बी०पी०सिंह प्रदेश स्तर के चिकित्सक ने जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में अपने हास्पिटल के पुरे स्टाफ के साथ 28 जनवरी को पहुंच कर कोविड 19 का टीका लगवाये । साथ द्रविलोक हास्पिटल के डॉ० विवेक प्रताप सिंह, डॉ० सुधा सिंह सहित सभी स्टाफ को टीकाकरण किया गया । टीकाकरण के बाद अपने आपको को सुरक्षित महसूस किया है और सभी लोग सुरक्षित है किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही । इस दौरान डॉ० बी०पी० सिंह ने जनहित के लिए एक जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि कोविड 19 को जड़ से खत्म करने के लोग टीकाकरण करायें। अफवाहों से बचें, और किसी को बहकावे में न आयें । जिससे आप के साथ साथ घर परिवार और लोग भी सुरक्षित रहें । जिस क्रम से टीकाकरण किया जा रहा है उसी क्रम से टीका लगवायें ।और जन सहयोग कर टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें ।
Friday, January 29, 2021
प्रदेश स्तर के वरिष्ठ चिकित्सक ने लगवाया कोविड 19 का टीका
Tags
# चन्दौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चन्दौली
Aria
चन्दौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है



No comments:
Post a Comment