मन्दिर से मूर्ति का मुकुट गायब,दानपेटी का टूटा मिला ताला - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, January 31, 2021

मन्दिर से मूर्ति का मुकुट गायब,दानपेटी का टूटा मिला ताला



चकिया/चन्दौली (लोक मीडिया) थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव स्थित कोट से मां भगवती के मन्दिर से मुकुट गायब होने की खबर से सनसनी फैल गयी। बताया गया कि सिकन्दरपुर में कोट पर मां भगवती का मंदिर स्थित है, प्रतिदिन की भांति मंदिर के पुजारी शाम को मंदिर का ताला बंद कर अपने घर चले गए और सुबह जब मंदिर पर पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा मिला, यह मंजर देख पुजारी के पैरों तले जमीन खिसक गई, पास जाकर देखे तो माँ भगवती के सर पर लगा मुकुट भी गायब था तथा  दानपेटी का ताला टूटा हुआ था। घटना की जानकारी जब आसपास के ग्रामीणों को मिली तो हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पुजारी से पुछताछ कर अगली कार्यवाही में जुटी है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad