बेटर लाइफ फारमिंग कार्यक्रम मे किसानों से रूबरू हुए जर्मनी के साईमनकिसानो की दोगुनी आय के लिए जर्मनी की बायर कम्पनी ने बढ़ाया हाथ। - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, January 14, 2021

बेटर लाइफ फारमिंग कार्यक्रम मे किसानों से रूबरू हुए जर्मनी के साईमनकिसानो की दोगुनी आय के लिए जर्मनी की बायर कम्पनी ने बढ़ाया हाथ।

चहनिया/चंदौली। लोक मीडिया। किसान जयन्त सिंह,राहुल मिश्रा, सोनु सिंह के संयुक्त तत्वावधान मे लक्ष्मण गढ स्थित सोनू सिंह के आवास पर बेटर लाईफ फारमिंग का एक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमे क्षेत्र के किसानों से जर्मनी के लिमिटेड कम्पनी के मालिक साईमन थोरेट रूबरू होकर किसानों के द्वारा तकनीक द्वारा की गयी खेती का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने खेती की बारीकियों को देखकर काफी प्रसन्नता जाहीर की व किसानों को प्रोत्साहित किया। वही बायर कम्पनी के माध्यम से किसानो की मदद करने का आश्वासन भी दिया । लक्ष्मणगढ गांव मे कार्तिक सिंह उर्फ सोनू सिंह ने किसान जयन्त सिंह,राहुल मिश्रा के प्रतिनिधित्व मे तकनीकी ढंग से खेती कर क्षेत्र के किसानों लिए कीर्तीमान हासिल कर लिया। जिसकी सूचना जर्मनी के कम्पनी बायर के कार्यकर्ता अजीत सिंह को हुई।उन्होंने ने बायर कम्पनी के मालिक साईमन थोरेट को यहा के किसानों से मिलने को कहा। वही साईमन ने अपने बायर कम्पनी के अधिकारीयो सहीत लक्ष्मणगढ गांव के सोनू सिंह के आवास पर बेटर लाईफ फारमिंग के एक कार्यक्रम मे किसानों के साथ रूबरू हुए। वही किसान द्वारा की गयी टमाटर,चिली मिर्च, मिर्चा,विन्स गोभी आदि के खेती का निरिक्षण किया। व इस तकनीक से परिपूर्ण खेती देख कर प्रसन्नता जाहीर की। वही बायर कम्पनी के द्वारा हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां की परम्परागत खेती को छोड़कर जो नई तकनीक की खेती कर रहे है निश्चित ही उन्हें लाभ होगा । इस तकनीक को जर्मनी में भी प्रयोग किया जायेगा । 
कम्पनी के अधिकारी आनन्द साही,अजीत सिंह चहल पियुष सिंह,प्रिंस सिंह ने उपस्थित किसानों से खेती करने मे असुविधा, फायदा, नुकसान व खेती करने मे आर्थिक मदद आदि के बिषय मे होने वाली समस्या व निदान पर बिचार बिर्मश किया। वही कृषि क्षेत्र मे क्षेत्रीय किसानों को मन से काम करने के लिए प्रेरित किया। अपनी आय दुगुनी करने के अपने को युध्द स्तर पर तैयार करे।
इस दौरान तुफानी यादव,अजीत सिंह रघुवंशी ,रबि सिंह, अजीत सोनकर,प्रमोद यादव,सोनू,कपील देव,जुगुनी मिश्रा, गिरीश चन्द्र पाण्डेय सहीत सैकडो किसान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad