चकिया/ चंदौली। लोक मीडिया। स्थानीय मांकाली जी मंदिर परिसर में कांग्रेस पार्टी का संगठन सृजन अभियान पार्ट 2 की बैठक संपन्न हुई। जहां वार्ड स्तर पर अध्यक्षों की नियुक्ति की गई। जिसमें वार्ड नंबर 3 शमशेर नगर में बेचू चौहान अध्यक्ष तथा महासचिव परशुराम को बनाया गया वहीं वार्ड नंबर 6 कालिका धाम कॉलोनी में सूरज चौहान को अध्यक्ष, महासचिव विनोद सिंह पटेल नियुक्त किए गए। वार्ड नंबर 7 गौतम बुद्ध नगर कॉलोनी में अध्यक्ष राजकुमार चौहान महासचिव पर महेंद्र सिंह नियुक्त हुए जबकि वार्ड नंबर 12 शक्तिनगर में विजय गुप्ता तथा महासचिव शौकत अली अंसारी को बनाया गया। कार्यक्रम में जगदीश नारायण तिवारी, प्रेमचंद्र, सूरज चौहान, हाजी जमील अहमद, श्री प्रकाश मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष चकिया विनोद सिंह गणित ने किया।
Thursday, January 14, 2021
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ड स्तर पर किया पदाधिकारियों का चयन
Tags
# चंदौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चंदौली
Aria
चंदौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment