।जिसमें उद्घाटन मैच मेजबान मुसाखाड़ व ढूंन्नु के बीच खेला गया । जिसमें मूसाखाड़ की टीम विजई रही। वहीं दूसरा मैच सेमरा व कौड़िहार के बीच खेला गया जिसमें सेमरा की टीम विजई रही है। वहीं तीसरा मैच सिंचाई कॉलोनी मूसा खाड़ व मुबारकपुर के बीच खेला गया जिसमें मुबारकपुर की टीम ने बाजी मारी। वहीं चौथा मैच मलक्षर व तालां के बीच खेला गया जिसमें मलहर की टीम विजई रही। वहीं पांचवा मैच अंबेडकर क्लब मूसाखाड़ व वन भिषमपुर के बीच खेला गया जिसमें वन भिषमपुर की टीम विजई रही। प्रतियोगिता का रेफरी संतोष कुमार सिंह व आलोक कुमार द्वारा किया गया।
इस दौरान अतिथिगण राम प्रताप यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चकिया, वरुण सिंह, रामसेवक यादव, रुस्तम अली, मनोज पासवान, सुवेदार कुशवाहा, राम कृत एडवोकेट, विकास यादव, राजेश यादव , सत्यप्रकाश गुप्ता, समशेर यादव, संजय यादव, अनिल मौजूद ग्राम प्रधान बसंत कुमार, रामकेवल, सुभाष यादव, चंद्रभान यादव सहित ग्रामीण जनता व दर्शकों की भीड़ रही। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया




No comments:
Post a Comment