वॉलीबॉल प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई टीमों ने लिया भाग - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, January 14, 2021

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई टीमों ने लिया भाग

चकिया/चंदौली।  लोक मीडिया। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को मूसाखाड़ में आयोजित बाल प्रतियोगिता में क्षेत्र की कई टीमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुर्व बिधायक चकिया प्रतिनिधि अश्विनी कुमार सोनकर व विशिष्ठ अतिथि संजय महाराज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों से परिचय किया। 
।जिसमें उद्घाटन मैच मेजबान मुसाखाड़ व ढूंन्नु के बीच खेला गया । जिसमें मूसाखाड़ की टीम विजई रही। वहीं दूसरा मैच सेमरा व कौड़िहार के बीच खेला गया जिसमें सेमरा की टीम विजई रही है। वहीं तीसरा मैच सिंचाई कॉलोनी मूसा खाड़ व मुबारकपुर के बीच खेला गया जिसमें मुबारकपुर की टीम ने बाजी मारी। वहीं चौथा मैच मलक्षर व तालां के बीच खेला गया जिसमें मलहर की टीम विजई रही। वहीं पांचवा मैच अंबेडकर क्लब मूसाखाड़ व वन भिषमपुर के बीच खेला गया जिसमें वन भिषमपुर की टीम विजई रही। प्रतियोगिता का रेफरी संतोष कुमार सिंह व आलोक कुमार द्वारा किया गया।

 इस दौरान अतिथिगण राम प्रताप यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चकिया, वरुण सिंह, रामसेवक यादव, रुस्तम अली, मनोज पासवान, सुवेदार कुशवाहा, राम कृत एडवोकेट, विकास यादव, राजेश यादव , सत्यप्रकाश गुप्ता, समशेर यादव, संजय यादव, अनिल मौजूद ग्राम प्रधान बसंत कुमार, रामकेवल, सुभाष यादव, चंद्रभान यादव सहित ग्रामीण जनता व दर्शकों की भीड़ रही। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad