चोरों ने हास्पिटल से किया गायब बैटरी इन्वर्टर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, January 14, 2021

चोरों ने हास्पिटल से किया गायब बैटरी इन्वर्टर


चकिया /चंदौली । लोक मीडिया । स्थानीय कोतवाली के चकिया नगर वार्ड नम्बर 9 में ओम हास्पिटल मुहम्मदाबाद में गुरूवार की अल्पसुबह हौशला बुलंद चोरों ने बैटरी व इन्वर्टर को गायब कर दिया । भुक्तभोगी का कहना है कि गुरूवार की सुबह जब हास्पिटल खोलकर अंधेरा होने के कारण इन्वर्टर चालू करने गया तो बैटरी व इन्वर्टर गायब था । काफी पता लगाया गया लेकिन कोई पता नहीं चला । बता दे कि गुरूवार को क्षेत्र में काफी घना कोहरा था जिससे आस पास के लोग तक दिखाई नहीं दे रहे थे । जिसका फायदा चोरों ने उठाते हुए हास्पिटल का बैटरी व इन्वर्टर गायब कर दिया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad