चहनियां/चंदौली।लोक मीडिया । प्राथमिक विद्यालय महमदपुर जमालपुर में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री ओम प्रकाश यादव जी कहा कि इस मासिक बैठक में शिक्षा व खेल के क्षेत्र में एक नये आयाम के साथ इसे बुलंदियों तक पहुचाने के लिए प्रतिबद्ध है बच्चों के सर्व शिक्षा को प्राथमिकता देने के साथ साथ उनके कैरियर के सही , सटीक व उचित विकल्प चुनने में मदद करेंगे। विद्यालय में साफ सफाई रखना भी हमारा दाइत्व बनता है जिससे बच्चो को अच्छी शिक्षा मिल सके।इस मौके पर सहायक अध्यापक मनोज कुमार यादव राकेश कुमार यादव दीनानाथ सिंह कुशवाहा और कुमारी अंजन सहित सभी आरती और संकुल के सभी प्रधानाध्यापक और अध्यापक उपस्थित हुए जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम वासी भी उपस्थित हुए।
Saturday, January 16, 2021
प्राथमिक विद्यालय जमालपुर में शिक्षको की मासिक बैठक सम्पन्न
Tags
# चंदौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चंदौली
Aria
चंदौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment