चहनियां/चंदौली। लोक मीडिया । उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश शाखा चंदौली के खंड इकाई चहनियाँ का चुनाव - पुनर्गठन शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरेरा पर चुनाव पर्यवेक्षक संतोष सिंह एवं विजय बहादुर सिंह की दिशा निर्देशन में सकुशल संपन्न हुआ। चुनाव पर्यवेक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया की चुनाव सकुशल संपन्न हुआ । नामांकन पत्र खरीदने के क्रम में तीन शिक्षकों ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा खरीदा। बाकी सभी पदों के लिए एक एक पर्चा खरीदा। 30 मिनट का समय पर्चा वापसी के लिए दिया गया जिसमें 2 लोगों ने पर्चा वापस किया। चुनाव पर्यवेक्षक ने बताया की जिला कमेटी के निर्देश के अनुसार संगठन के सभी पदों पर नियमानुसार निष्पक्ष चुनाव कराया गया। जिलाअध्यक्ष हैदर अली खां ने संगठन में चयनित सभी पदाधिकारियों से अपील की वे शिक्षक हित मे जो भी आवश्यक कार्य हो, उसे तत्काल करायें एवं शिक्षकों के बीच जाएं एवं जिला स्तर का की भी कार्य हो हमें अवगत करायें। जिला संगठन उस अविलंब निस्तारित करायेगा। अंत मे पदाधिकारीयो की घोषणा की गयी । जिसमे अध्यक्ष प्रेम शंकर मिश्र,
उपाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता,
उपाध्यक्ष(महिला) श्रीमती पुष्पा त्रिपाठी, मंत्री फैकरुद्दीन अली अहमद,
कोषाध्यक्ष मिलन कुमार जायसवाल,
संयुक्त मंत्री रमेश कुमार चौरसिया एवं अनिल कुमार चौरसिया ,आय व्यय निरीक्षक अनिल पांडेय सर्वसमति से निर्वाचित हुए। इस अवसर पर सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष हैदर अली खान द्वारा शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, अजय सिंह, फैयाज़ अहमद, इंतियाज़ खां, ईश्वर चंद्र त्रिपाठी,अशोक यादव,अवधेश यादव,ओमप्रकाश यादव, अमरेंद्र पांडे, संजय , अक्षय रानी सिंह, सकिला बानो, दिव्या गौरी सिंह, रीतिका, मीरा सिंह आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। अध्यक्षता जय प्रकाश मिश्रा एवं संचालन अरविंद कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी ने किया।
No comments:
Post a Comment