51वीं दो दिवसीय बालीवाल प्रतियोगिता का समापन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, January 16, 2021

51वीं दो दिवसीय बालीवाल प्रतियोगिता का समापन

चकिया /चंदौली । लोक मीडिया । वनांचल मूसाखांड में चल रही दो दिवसीय बॉलिवाल प्रतियोगिता 15 जनवरी को देर शाम तक चली , दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में बजरंग स्पोर्टिंग क्लब ने रायल स्पोर्टिंग क्लब तिरासी को पराजित किया,दूसरे मैच नदरा स्पोर्टिंग क्लब नई बाजार ने करमजीत स्पोर्टिंग क्लब बयापुर को पराजित किया,तीसरे मैच में मिर्जापुर ने महाराजा की मूसाखांड को पराजित किया वही चौथे मैच में एसपीएम स्पोर्टिंग क्लब चुनार ने उ,मा, वी,मूसाखांड को हराकर सेमीफाइनल में अपना जगह बनाया ।सेमीफाइल के पहले मैच में मिर्जापुर ने घोरावल को हराकर फाइनल में जगह बनाया। वही दूसरे सेमीफाइनल में चुनार ने नदरा नई बाजार को हराकर फाइनल में जगह बनाया । फ़ाइनल में मिर्जापुर ने चुनार को पहले सेट में 21 - 19 के अंतर से जीता वही दूसरा सेट चुनार ने मिर्जापुर को 22-20के अंतर से जीता। लेकिन फाइनल सेट को मिर्जापुर ने 21 - 16 से जीतकर प्रतियोगिता के विजेता बनी व चुनार उप विजेता रही।
 समापन समारोह के मुख्य अथिति शारदा प्रसाद विधायक चकिया ,अतिविशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनुग्रह नारायण उर्फ बंटी सिंह, विशिष्ट अतिथियों में मुख्य रूप से रेंजर ताराशंकर यादव , रजवंत फौजी ,पिंटू बाबा,अश्वनीस दुबे ,रमेश यादव ,शिवेंद्र, सीआरपीएफ सूबेदार मौर्या ,अचल यादव ,बलवन्त यादव रहे ।
 अध्यक्षता डॉ रमाकांत गौड़ हिन्दी विभाग प्रवक्ता सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया तथा संचालन संतोष कुमार सिंह व कमेंट्री अनिल यादव ने किया । इस दौरान बसन्त कुमार प्रधान, रामकेवल क्षे,प,स,श्रीप्रकाश ,गिरजा ,गोपाल,सुबास यादव ,परमेन्द्र ,रामाशीष जयहिन्द आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad