पूर्व जिला महासचिव के निधन पर बलुआ स्थित विश्वकर्मा जी के मन्दिर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की बैठक कर भानु विश्वकर्मा को शृद्धाजंलि दी गयी । वही मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई । शोक सभा को सम्बोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि पूर्व जिला महासचिव के निधन से संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है । संगठन को खड़ा करने में उनका काफी सहयोग रहा है । वे गरीबो की मदद कर समाजसेवा में भी योगदान करते थे । वे रामचरित मानस के अच्छे प्रचारक के रूप में कार्य करते थे । संगठन उनको कभी भुला नही सकता है । हर वर्ष उनकी पुंडय तिथि संगठन द्वारा मनाया जायेगा ।
शोक सभा मे प्रदेश अध्यक्ष नन्दलाल विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष ज्युत बंधन विश्वकर्मा, महासचिव छंन्नु नाल विश्वकर्मा, दुक्खू विश्वकर्मा, राज कुमार,जितेंद्र ,कैलाश,रामदुलार,सन्तोष ,सोनू आदि मौजूद थे ।


No comments:
Post a Comment