चकिया /चंदौली।लोक मीडिया । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का कैंप लगाकर बुधवार को भभौरा, रामपुर, जहानपुर, नाका आदि गांव के किसानों को जागरूक करते हुए किसानों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संदर्भ में जानकारी दी गई । और दैविक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई (मुआवजा) के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।साथ ही किसानों को उनकी फसल की बीमा कराने के लिए जागरूक किया गया। वहीं वीएलई विकास चौरसिया ने कहा कि क्षेत्र के किसान फसल तैयार करने में जी जान परिवार सहित मेहनत करते है । कि फसल तैयार हो जाने के बाद बाजार में अच्छी किमत में बेचकर अपनी जरूरतों को पुरा करते हैं । कभी कभी फसल तैयार होते होते दैविक आपदा के कारण फसल नुकसान हो जाता है । ऐसी स्थिति में सरकार किसानों के लिए फसल बिमा करा रही है जिससे किसानों को उनकी फसल का भरपाई किया जा सके ।
Wednesday, January 13, 2021
किसानों को फसल बिमा के लिए किया जा रहा जागरूक
Tags
# चंदौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चंदौली
Aria
चंदौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment