उपजिलाअधिकारी ने सीज किया दो अल्ट्रासाउंड सेंटर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, January 13, 2021

उपजिलाअधिकारी ने सीज किया दो अल्ट्रासाउंड सेंटर

चहनिया/चंदौली।लोक मीडिया । उपजिलाअधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चहनियां कस्बा में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर को सीज कर दिया गया। अल्ट्रासाउंड सीज करने की सूचना पर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड चलाने वाले संचालकों में हडकम्प मच गया। वही लोगों मे इस कार्वाही से तरह तरह की चर्चाये रही। 
 चहनियां कस्बा में बिना रजिस्ट्रेशन के कई अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाये जा रहे है। जिसकी शिकायत कई दिनों से उपजिलाअधिकारी प्रदीप कुमार को मिल रही थी। इसी के मद्देनजर नजर उपजिलाअधिकारी ने बुधवार को चहनियां कस्बा स्थित बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अपने टीम के साथ निरिक्षण करने लगे। जिसमे दो सेन्टर बिना रजिस्ट्रेशन के मिले जिन्हें तत्काल सीज कर दिया गया।इस सूचना से अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने वाले संचालकों मे भगदड मच गया अन्य सेन्टर पर उपजिलाअधिकारी की टीम पहुँचती की सेन्टर बन्द कर भाग खड़े हुए । इस सन्दर्भ मे उपजिलाअधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा बिना रजिस्ट्रेशन के चलाये जा रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर को सीज किया गया है । यह कार्य वाही आगे भी चलती रहेगी। जब तक लोग रजिस्ट्रेशन करवा कर सेन्टर को संचालित नही करते है। 
 इस दौरान जिला समन्वयक अमित कुमार, सहायक अवधेश सिंह, एस आई मुन्ना राम सहीत आधा दर्जन लोग मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad