कश्मीर: एक दौर था जब कश्मीर घाटी (Kashmir) में सार्वजनिक स्थलों पर बीजेपी (BJP) का नाम तक नहीं लिया जाता था आज वहां वहां कमल खिला है. बीजेपी ने DDC चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसे क्षेत्रीय दिग्गजों को पछाड़ते हुए घाटी में पहली बार जीत दर्ज की है. बीजेपी के ऐजाज हुसैन ने श्रीनगर में खोंमोह- II (Khonmoh-II) सीट पर और ऐजाज अहमद खान ने बांदीपोरा जिले (Bandipora district) में तुलैल (Tulail) सीट पर जीच दर्ज की है.
श्रीनगर में मतगणना पूरी
डीडीसी चुनाव के लिए मतगणना श्रीनगर में पूरी हो गई है. अन्य की बात करें तो आधी सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) श्रीनगर चौधरी ने कहा, 'श्रीनगर जिले में रिटर्निंग अधिकारियों ने सभी 14 निर्वाचन क्षेत्रों में जिला विकास परिषद के चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए हैं और विजयी उम्मीदवारों को चुनाव प्रमाण पत्र सौंप दिए हैं.' उन्होंने कहा कि अंतिम परिणामों के अनुसार, सात निर्वाचन क्षेत्रों में निर्दलीय उम्मीदवारों को विजेता घोषित किया गया है - श्रीनगर- I, कमरवारी- I, कमरवारी- II, हरवान- I, हरवान- II, हरवन- IV और हरवान- VI.पूर्व वित्त मंत्री अल्ताफ बुखारी की अगुवाई वाली जम्मू-कश्मीर पार्टी (JKP) के उम्मीदवारों को तीन निर्वाचन क्षेत्रों - हरवान-वी, खानमोह- I और श्रीनगर- III में विजेता घोषित किया गया.


No comments:
Post a Comment