नौगढ़/चन्दौली। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली व खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ के निर्देश के क्रम में मंगलवार को न्याय पंचायत मझगावा के समस्त प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक,शिक्षा मित्र,अनुदेशक की संकुल स्तरीय बैठक कम्पोजिट विद्यालय सोनवार में आयोजित की गई।
बैठक मे का मुख्य एजेंडा...
मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका पर चर्चा, तीनों हस्त पुस्तिका पर चर्चा, बेस लाइन सर्वे, E पाठशाला फेज-2 का सुचारू क्रियान्वयन, दीक्षा एप, रीड अलाॅग एप, मिशन कायाकल्प, रीडिंग कार्नर, शिक्षक डायरी, विद्यालय में समस्त अभिलेखीकरण, निष्ठा ट्रेनिंग, मुहल्ला पाठशाला आदि एजेंडा पर चर्चा किया गया। बैठक में सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ अरविंद यादव व एआरपी जयप्रकाश यादव के द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर शुुभारंभ किया गया। तत्पश्चात टीम शिक्षक संकुल मझगावा के द्वारा अतिथियों को स्ववाग किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी एवम ARP सर का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में रणविजय के द्वारा मिशन कायाकल्प के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। तरुण के द्वारा मिशन प्रेरणा के सभी बिन्दुओं तथा तीनो हस्त पुस्तिकाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। संजीव के द्वारा रीड अलाॅग एप,रीडिंग कार्नर,निष्ठा ट्रेनिंग,दीक्षा एप पर विस्तृत चर्चा की गई। अजित ने मुहल्ला पाठशाला और E पाठशाला पर चर्चा की। ओम प्रकाश ने प्रेरणा लक्ष्य,सूची, तालिका पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में सभी शिक्षक साथियों द्वारा प्रेरणा लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त कर मझगावा संकुल को प्रेरक संकुल बनाने का संकल्प लिया गया। जयप्रकाश द्वारा सभी बिन्दुओं को एकीकृत करके प्रकाश डाला गया ततपश्चात खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिये उचित दिशा निर्देश दिया गया। कार्यक्रम के अंत मे जितेंन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त की गई।
इस दौरान बैठक में सुदामा राम, राधे श्याम, राजेश कुमार, विमल कुमार,राकेश रोशन,रामकेश राम,दिग्विजय सिंह एवम संकुल के उपस्थित रहे। बैठक की संचालन तरुण के द्वारा किया गया।



No comments:
Post a Comment