लोकपति सिंह
इलिया। भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने सैदूपुर बाजार में गढ़वा आंदोलन की मांग पूरा न किए जाने पर शनिवार को उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा का पुतला दहन किया। उसके बाद हुई सभा को संबोधित करते हुए (माले) के जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि चकिया तहसील के ताजपुर गढ़वा गांव में पिछले 11 सितंबर से ही गढ़वा गांव को राजस्व गांव का दर्जा दिए जाने, जोगिया कला तथा बलिया खुर्द से वनाधिकार के तहत दाखिल दावों की अति शीघ्र सुनवाई किए जाने, किस्मती देवी के खाते लगी रोक को हटाए जाने, मनरेगा के तहत बकाया मजदूरी का भुगतान किए जाने, काटी गई सरकारी नाली का पुनर्निर्माण कराए जाने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं। वही धरना 3 दिसंबर से अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल में तब्दील हो गया है उन्होंने कहा कि भूख हड़ताल के दौरान उप जिलाधिकारी मौके पर जरूर पहुंचे मगर कोई ठोस कार्रवाई का हल नहीं किए बल्कि आंदोलनकारियों को दबाव बनाकर आंदोलन खत्म करने की कोशिश की जो अलोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।



No comments:
Post a Comment