चकिया/चन्दौली । सिकंदरपुर केशरवानी समाज को एकजुट करने हेतु और समाज में एक स्थान बनाने के लिए केशरवानी समाज द्वारा सिकंदरपुर में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्यामलाल केशरी के नेतृत्व में एकजुट होकर के बबुरी में आयोजित होने वाली केशरवानी वैश्य सभा कार्यकारिणी की पांचवी बैठक को सफल बनाने पर बल दिया गया और निर्णय लिया गया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में केशरी समाज भाग लेगा इसी परिपेक्ष में आज सिकंदरपुर की केशरी समाज में जनसंपर्क किया गया और लोगों से अपील की गई कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बबुरी के आदर्श वाटिका में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं इस अभियान में श्यामलाल केशरी बंधु दास केशरी मनीष केसरी विकास केशरी हरिओम केशरी घनश्याम केशरी राकेश केशरी सुजीत केशरी परमेश्वर केशरी सहित अन्य केशरवानी समाज के लोग उपस्थित थें।



No comments:
Post a Comment