लोकपति सिंह
इलिया। क्षेत्र के बेलावर ग्राम में अग्रगामी ग्रामीण महिला एवं बाल विकास संगठन की ओर से शनिवार को कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली के हाथों कुल 55 जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अग्रगामी ग्रामीण महिला एवं बाल विकास संगठन क्षेत्र की गरीब जनता को ठंड से बचने एवं उनकी जरूरत के मुताबिक कंबल वितरण का जो कदम उठाया है वह सराहनीय है। इन दिनों जिस तरह से ठंड बढ़ा हुआ है उससे बचाव के लिए कंबल वितरण जैसे आयोजन होना चाहिये। उन्होंने संगठन के विकास के लिए आगे जो भी जरूरत पड़ेगी उसके सहयोग के के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही। इस दौरान संगठन के उपाध्यक्ष अबू सलीम, सैय्यद यूनुस, जाकिर हुसैन, सैयद हाशिम, इकबाल, रोशन, डॉक्टर असलम, वसीम, इरफान, सद्दाम, एहसान आदि लोग रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष सैय्यद इस्तेखार तथा संचालन संतोष त्रिपाठी ने किया।




No comments:
Post a Comment