रिपोर्ट-लोकपति सिंह ( जिला संवाददाता)
इलिया।क्षेत्र के बनरसिया गांव के सेमरौरा पोखरा के पटरियों के क्षतिग्रस्त होने के कारण युवाओं को सेना भर्ती की तैयारी के लिए हो रही समस्या को देखते हुए युवा समाजसेवी रमेश मौर्य ने निजी साधन से जेसीबी लगाकर पटरी का समतलीकरण करा दिया।जिससे युवाओं में हर्ष ब्याप्त है।क्षेत्र में खेल मैदान नहीं होने के कारण सेना भर्ती के लिए युवाओं को सड़क पटरियों या फिर पगडंडियों पर दौड़ लगाकर दमखम बनाते है।वहीं कुछ युवा गांव स्थित पोखरे के उबड़ खाबड़ पटरियों पर दौड़ लगाते है जिस पर दुर्घटना होने की हमेशा आशंका बनी रहती है।वहीं प्रशासन द्वारा भी उदाशिनता बरती जा रही थी।युवाओं की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए सैदूपुर गांव निवासी युवा समाजसेवी रमेश मौर्य ने पोखरे की पटरियों का समतलीकरण कराने का बीणा उठाया।रविवार की सुबह जेसीबी लेकर पोखरे पर पहुंच गये और युवाओं के साथ मिलकर ग्राउंड का निर्माण करा दिया।यह देख युवाओं के खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा,इस दौरान उपस्थित युवाओं ने इस कार्य को लेकर भूरी भूरी प्रशंसा किया।नव युवक रतन यादव,संदीप यादव,सर्वेश कुमार, अमित कुमार,महेन्द्र, भुवर पाण्डेय, निरंजन, सत्य गुप्ता,रमेश,सुबाष,राजकुमार ने कहां खेल मैदान नहीं होने कारण हम लोगों को सेना भर्ती के साथ ही अन्य खेल प्रतियोगिता की तैयारी करने में काफी समस्या होती है।लेकिन पोखरे की पटरियों का समतलीकरण होने से हम लोगों को दमखम बनाने में काफी सहुलियत मिलेगी।वहीं युवाओं ने प्रशासन से खेल मैदान बनाने की मांग किया।



No comments:
Post a Comment