साला ने दोस्त के साथ मिलकर जीजा को उतारा था मौत के घाट
चकिया /चंदौली । लोक मीडिया । विगत दिनों चंद्रप्रभा नदी के मुजफ्फरपुर बीयर में के पास नदी में मिली शव के हात्यारों की पुलिस ने पर्दाफाश करते हुये हत्या में शामिल मृतक के साले के मित्र को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। वहीं मृतक का साला पुलिस के गिरफ्त से अब भी फरार चल रहा है
बता दें कि चकिया क्षेत्र के चंद्रप्रभा नदी के बीयर के पास पानी में अलसुबह ग्रामीणों ने 38 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा था। जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया। लेकिन देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। इसी दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो से युवक की पहचान सेमरा जमालपुर निवासी राजेंद्र पाल के रूप में हुई। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए परिजनों को सूचित किया सूचना पाकर मौके पहुंचे परिजनों ने बताया कि विगत कुछ दिनों पूर्व में राजेंद्र अपने ससुराल हेतिमपुर में आया हुआ था ।पुलिस मामले की गहराई से तब्दीश की तो पुलिस का संदेह मृतक के साले व उसके अन्य एक मित्र पर संदेह हुआ पुलिस ने मृतक के साले के मित्र को पकड़ कर पूछताछ करना आरंभ किया । तो बताया कि मृतक के सरहज से मृतक का नजायज संबंध था। जो 18 तारीख की शाम मित्र का साला राजकुमार और मैं मित्र के साथ मृतक राजेंद्र का इंतजार एक स्थान पर करने लगे। जहां उससे मुलाकात होने के बाद राजकुमार ने राजेंद्र को चंद्रप्रभा नदी पर ले गया जहां जाकर मुर्गा और शराब पिलाई अत्यधिक नशे में हो गया तो हम व मृतक का साला राजकुमार उसे चंद्रावती नदी के किनारे ले गए और धकेल दिए नशे में होने के कारण पानी से बाहर निकलने में असमर्थ रहा। इसलिए कुछ देर के उपरांत उसकी मौत हो गई। हम लोगों ने उसकी गाड़ी को एक झाड़ में छिपा दिये । फिलहाल पुलिस युवक को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर गाड़ी बरामद कर लिया है ।और मामले में शामिल मुख्य आरोपी मृतक के साले राजकुमार की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। फिलहाल वह पुलिस के पकड़ से बाहर है पुलिस की गिरफ्त में आये युवक के खिलाफ पुलिस भारतीय दंड विधान के तहत मामला पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई है।



No comments:
Post a Comment