रिपोर्ट-लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
इलिया। किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर के प्रांगण में खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न गांवों से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 1500, 800, 400,100 मीटर की दौड़ में विभिन्न प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 1500 मीटर की दौड़ में इलिया के यशवंत यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही ढुन्नु के शशिकांत यादव ने द्वितीय तथा तियरा के मैनुद्दीन को तृतीय स्थान प्राप्त मिला। इसी प्रकार 800 मीटर की दौड़ में मनोज साहनी प्रथम, विपिन यादव द्वितीय तथा विकास यादव तृतीय स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार कुशवाहा ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलकूद के आयोजन से युवा प्रतिभाओं का शारीरिक विकास होता है। शिक्षा के साथ-साथ समय-समय पर खेलकूद का होना भी जरूरी है। जिससे प्रतिभागियों को अपने प्रदर्शन का अवसर मिल सके, तथा उनका सर्वांगीण विकास हो सके। इस दौरान रेफरी मदन यादव, लवकुश मौर्य रहे। कार्यक्रम का संचालन रजनीश कुमार कुशवाहा ने किया।



No comments:
Post a Comment