पिछले वर्ष राम जानकी मंदिर प्रांगण में यज्ञ संपन्न कराने के लिए यज्ञशाला एवं मंडप का निर्माण किया गया था, तब से मंदिर में पूजन अर्चन करने वाले लोग तथा आसपास के लोगों को दिन के वक्त ठहरने का सुविधा रहा है। लेकिन रात्रि के वक्त अवांछित तत्वों ने उसे जला दिया, जिससे पूजन अर्चन करने आने वाले लोगों को करने के लिए परेशानी खड़ा हो गया है। मेवालाल, राजेश शर्मा, चंद्रशेखर पासवान, मोनू सोनकर, पप्पू मौर्य, विकास, मोहताज, सोनू, रामनारायण,रामदेव, जमालु, उर्मिला देवी, कमलेश कुमार, कन्हैया, घूरेलाल, रामदयाल, सनी, बृजेश, पंकज, रामदुलार आदि ग्रामीणों ने मंडप जलाने वाले अज्ञात अराजक तत्वों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी किए जाने का मांग किया है।
इलिया। चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर कस्बा स्थित राम जानकी मंदिर के प्रांगण में स्थापित यज्ञशाला मंडप को बीती रात अवांछनीय तत्वों ने जला दिया। भोर होने पर टहलने मंदिर की तरफ गए लोगों ने यज्ञशाला जला देखा तो आवाक रह गये। ग्रामीणों की सूचना पर आई डायल 100 नंबर की पुलिस ने मौका मुआयना किया।


No comments:
Post a Comment