चंदौली/दिनांक 03 अक्टूबर, 2020 राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय सकलडीहा मे ऑगनवाड़ी केन्द्र बसारिकपुर पर जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल द्वारा कुपोषित बच्चो की माताओं एवं किशोरियों को पोषण पोटली दिया गया। तथा पोषाहार से बने व्यंजनो के स्टाल का निरिक्षण किया गया साथ ही गर्भवती महिला की गोदभराई एवं 06 माह के बच्ची का अन्नप्राशन किया गया कार्यक्रम मे पोषण वाटिका का स्टाल , कोरोना से बचाव हेतु उपाय का स्टाल , संतुलित आहार के अन्तर्गत कार्बोहाईड्रेट , प्रोटीन , वसा , विटामिन्स , खनिज लवण इत्यादि के युक्त खाद्य सामग्रियों की प्रदर्शनी , साथ ही विभागीय पोषाहार से व्यंजन की प्रदर्शनी प्रदर्शित की गयी इस प्रर्दशनी का मुख्य उद्देश्य जनसमुदाय को सुपोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है , जिलाधिकारी द्वारा पोषण माह के समापन पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया । इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती नीलम मेहता उपस्थित थी जिनके द्वारा पोषण माह की उपयोगिता एवं महत्व पर चर्चा की गयी कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री अवधेश सिंह पंडित द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य सेविकाएँ , ऑगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं ग्रामवासी मौजूद रहे |
Saturday, October 3, 2020
Home
चंदौली
राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय सकलडीहा मे ऑगनवाड़ी केन्द्र बसारिकपुर पर जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल द्वारा कुपोषित बच्चो की माताओं एवं किशोरियों को पोषण पोटली दिया गया
राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय सकलडीहा मे ऑगनवाड़ी केन्द्र बसारिकपुर पर जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल द्वारा कुपोषित बच्चो की माताओं एवं किशोरियों को पोषण पोटली दिया गया
Tags
# चंदौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चंदौली
Aria
चंदौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment