शहाबगंज विकासखंड के मुसाखांड़ गांव के पहाड़ की तलहटियों में पीएसी के जवानों का चल रहा चौथे चरण का चार दिवसीय नक्सल व्यवहारिक प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, October 4, 2020

शहाबगंज विकासखंड के मुसाखांड़ गांव के पहाड़ की तलहटियों में पीएसी के जवानों का चल रहा चौथे चरण का चार दिवसीय नक्सल व्यवहारिक प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ

लोकपति सिंह 
इलिया। शहाबगंज विकासखंड के मुसाखांड़ गांव के पहाड़ की तलहटियों में पीएसी के जवानों का चल रहा चौथे चरण का चार दिवसीय नक्सल व्यवहारिक प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पीएससी जवान अपने कैंप को वापस लौट गए।
     चौथे चरण में सोनभद्र की 48 वीं वाहिनी के जवानों का नक्सल प्रशिक्षण बुधवार को शुरू हुआ था। प्लाटून कमांडर हरे राम सिंह तथा पीटीआई अशोक कुमार के नेतृत्व में 45-45 जवानों को प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इसके पूर्व भी कानपुर तथा अन्य बटालियन से आए पीएसी जवानों को तीन चरण का प्रशिक्षण भी इसी जगह दिया जा चुका है। प्रशिक्षण में आए जवान प्रवेश पाल, नारायणी प्रकाश, पुष्पराज मौर्य, अजीत यादव, बच्चे लाल यादव ने पूरे जोश भरे अंदाज में बताया कि नक्सल व्यावहारिक प्रशिक्षण काफी रोचक रहा। गांव में प्रशिक्षण होने से ग्रामीण भी  काफी उत्साहित रहे प्रशिक्षण प्राप्त जवानों के विदाई के वक्त भारी संख्या में उपस्थित हो गए। युवा बसंत कुमार, रिंकू यादव, अंगद, नेगी, अमित कुमार, विवेक, चिंटू कुमार, अरुण कुमार आदि का कहना है कि पीएसी के जवान तथा प्लाटून कमांडर का व्यवहार काफी कुशल रहा। ग्रामीणों ने आगे भी इसी तरह जवानों के प्रशिक्षण ऐसे दुर्गम इलाके में किए जाने का मांग किया है। ताकि लोग भयमुक्त होकर जीवन जी सकें।
-

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad