चन्दौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के मझगावा गांव की एक बस्ती में बिजली के खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहे एक युवक की अचानक विद्युत आपूर्ति चालू होने से करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। मृत युवक एक गरीब परिवार का था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के करवंदिया बस्ती में गुरुवार की सुबह निर्मल गौड़ का पुत्र सुरेश गौड़ खंभे पर चढ़कर बिजली का तार जोड़ रहा था। उसी के दौरान अचानक बिजली की सप्लाई चालू हो गई। तारों में करंट आ गया जिससे खंभे पर चढ़े युवक निर्मल उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। तथा चीखता चिल्लाता हुआ नीचे गिर पड़ा । यह देख बस्ती के लोग भाग दौड़ करके निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ ले आए जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखकर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Thursday, October 8, 2020
बिजली के चपेट में आने से एक युवक की मौत
Tags
# चन्दौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चन्दौली
Aria
चन्दौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है



No comments:
Post a Comment