लोकपति सिंह
अमड़ा गांव में काला चावल की खेती पर चर्चा करते बम्बई की बायोकाम टीम।
धीना।
जनपद के अमड़ा गांव में शुक्रवार को काला चावल की खेती पर डाक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाने का काम किया गया।ताकि फिल्म के माध्यम से लोगों को काला चावल के प्रति जागरूक किया जा सके।इसके लिए बम्बई से आई बायोकाम टीम ने काला चावल की खेती व किसानों से फीडबैक लेकर फ़िल्म बनाने का काम किया।
केंद्र सरकार काला चावल की खेती करने को किसानों को बढ़ावा देने का काम कर रही है।अब केंद्र सरकार के निर्देश पर काला चावल की खेती पर डाक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाई जा रही है।ताकि फ़िल्म को दिखलाकर अधिक से अधिक किसानों को काला चावल की खेती करने का प्रेरित किया जा सके।इसके लिए बम्बई से बायोकाम टीम के डायरेक्टर गगन जज अपने सात सदस्यीय टीम के साथ शुक्रवार को अमड़ा गांव में काला चावल की खेती पर डाक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाने का कार्य किया।टीम ने फिल्म में काला चावल की खेती के साथ किसानों का फीडबैक लेने का काम किया।फिल्म के माध्यम से लोगो को बताया जाएगा कि काला चावल सुगर रोगियों के लिए काफी फायदेमंद है।इस मौके पर किसान शशिकांत राय, रतन सिंह, वीरेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, मेजर अशोक सिंह, अनीश पटेल आदि रहे।



No comments:
Post a Comment