गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी, युवाओं में है इसका जबरदस्त क्रेज…
(आईपीएल) के मैचों का सट्टा बाजार इन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। खासकर युवाओं में आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने का क्रेज भी बढ़ा है। एक तरफ पुलिस इसके गिरोह को फलने-फूलने से रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है। सूचना के आधार पर सर्विलांस की मदद से लंका पुलिस को सोमवार रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगवाने के आरोप में तीन युवकों को हिरासत में लेकर छह लाख 23 हजार रुपये और छह मोबाइल बरामद की है। साथ ही पकड़े गए युवको से पूछताछ के आधार पर गिरोह से जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है।
लंका थाना प्रभारी निरीक्षक महेश पांडेय के मुताबिक सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि भगवानपुर में कुछ लोग आईपीएल के मैचों पर सट्टा लगवा रहे हैं। सर्विलांस की मदद से थाने की पुलिस टीम ने छापा मारा। मौके से रामनगर निवासी दिवाकर अग्रवाल और भगवानपुर निवासी अभय सिंह व सिद्धार्थ मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। तीनों से पूछताछ में मिली जानकारी के साथ ही उनके पास से मिले मोबाइल और कागजात की मदद से इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। इसके साथ ही सभी चौकी प्रभारियों और बीट आरक्षियों को कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र में पता लगाते रहें कि आईपीएल के मैचों पर कहां सट्टा लगाया जा रहा है और तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।


No comments:
Post a Comment