पुलिस अधीक्षक जनपद चंदौली श्री हेमंत कुटियाल महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महोदय श्री जगत राम कनौजिया के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण व अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक शहाबगंज अवनीश कुमार राय एव उनके द्वारा गठित टीम उप निरीक्षक रमेश प्रसाद व आनंद कुमार प्रजापति हमराही कर्मचारी गण द्वारा थाना स्थानीय पर अभियुक्त रामचंद्र उर्फ चंदन सोनकर पुत्र प्यारे सोनकर निवासी ग्राम भूसीकृतपुरवा थाना साहबगंज जनपद चंदौली को 08 राशि (06 राशि गाय व 02 राशि बछड़ा गोवंशीय को वध हेतु बिहार प्रांत ले जाते पहाड़पुर पुलिया बहद ग्राम पहाड़पुर थाना साहबगंज जनपद चंदौली के पास से गिरफ्तार किया गया है तथा 06 अभियुक्त गण जो मौके से अंधेरे व भौगोलिक परिस्थितियों का लाभ उठाकर फरार हो गए है फरार अभियुक्त गणों की तलाश एवं दबिस पुलिस द्वारा की जा रही है। जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ. सं. 54/2020 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी ।
Friday, October 2, 2020
गोवंश के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
Tags
# चन्दौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चन्दौली
Aria
चन्दौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment