चेयरमैन का सपना था नगर का विकास - दादा जी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, October 2, 2020

चेयरमैन का सपना था नगर का विकास - दादा जी

 

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश तहसील इकाई चकिया के पदाधिकारी व  वरिष्ठ अधिवक्ता चेयरमैन के परिजन से मिलकर किया संवेदना प्रकट 



चकिया /चंदौली । आदर्श नगर पंचायत चकिया का जो छति वर्तमान चेयरमैन अशोक कुमार (बागी) के निधन से हुआ है उसका भरपाई नहीं किया जा सकता । उक्त बातें श्रमजीवी पत्रकार यूनियन तहसील इकाई चकिया व नौगढ़ के संयोजक रामचंदर प्रसाद जायसवाल ने चेयरमैन के परिजन से मुलाकात के दौरान कही ।

साथ ही यह भी कहा कि  बागी नगर के विकास लिए  हमेशा तत्पर्य रहते थे । जो चकिया नगर में उनके द्वारा किये गये कार्य देखने को  मिल रहा है । चेयरमैन अपना शरीर त्याग किये हैं लेकिन वे सबके दिल दिमाग में आज भी बसे हैं । 

वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार एड० ने सहानुभूति जताते हुए कहा कि चेयरमैन अशोक कुमार बागी का असमय चले जाना बहुत बड़ी कमी महसूस होती है । जो हमेशा चकिया के विकास और जनता की लाभ के बारे बराबर ताना बाना बुनते रहते थे । लेकिन आज अपनी सारी जिम्मेदारियां अपने परिवार को सौंप कर चले गये ।

वही श्रमजीवी पत्रकार यूनियन  तहसील इकाई चकिया के तहसील अध्यक्ष नासीर अली ने कहा कि दिवंगत  चेयरमैन अशोक कुमार बागी का हमेशा यह प्रयास रहा कि नगर की जनता को वह सभी लाभ मिले जिनकी वह हकदार है । किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके । जनता की समस्या अपनी समस्या समझते थे । चकिया का विकास करना की उनका लक्ष्य बन गया था । उनका सपना था कि आदर्श नगर पंचायत चकिया जिले स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक जाना जाय, नगर पंचायत से नगरपालिका बन जाए ।

इस दौरान हृदयनरायण मिश्रा, सुरेंद्र कुमार सिंह, राहुल जायसवाल, पूजा सिंह, सेराज अहमद, महेश कुमार, श्रीप्रकाश मिश्रा आदि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे ।

फोटो चेयरमैन के परिजन से मुलाकात करते हुए

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad