इलिया । युवा शक्ति फाउंडेशन के तत्वधान में युवाओं ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर बरहुआँ गांव मे पोखरे के पास पड़े कूड़े कचरे के ढेर को स्वच्छता अभियान चलाकर युवाओं ने सफाई कर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई तथा उनके विचारों को भी बताया ।
युवाओं ने प्रेस वार्ता के दौरान कहां प्रधान जी गांव के प्रति साफ सफाई मे कोई रुचि नहीं दिखाते न तो समय पर गांव के गलियों को सफाई करवाते हैं गांव में कहीं डस्टबिन कूड़ा रखने के लिए भी नहीं रखवाते हैं यहां तक कि सुंदरीकरण पोखरे के आसपास गांव के कुछ चुनिंदा लोग कूड़ा कचरा इकट्ठा कर देते हैं युवाओं ने साफ सफाई का विशेष ध्यान देते हुए पोखरे के आसपास कूड़े कचरे को अपने हाथों से साफ करने का कार्य किए। लोगों का कहना है कि सुंदरीकरण हुए पोखरे का विशेष ध्यान दीना धोबी करते हैं उन्हीं के नेतृत्व में पूरे पोखरे के आसपास चांदनी व अणहुल का भगवानी लगा हुआ है जोकि बहुत ही मनमोहक व सुंदर लगता है ग्रामीण दीना धोबी के इन कार्यों को देख कर बहुत ही सराहना करते हैं
इस दौरान राम सिंह ,डॉक्टर निखिल कुमार ,केसरी नंदन ,उमेश मौर्य,गोबिन्द मौर्य, बबलू यादव, दीना कनौजिया ,संजय मौर्य , सोनू विश्वकर्मा ,बल्लू विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा ,अमन, त्रिभुवन उपाध्याय आदि नवयुवक लोग मौजूद रहे


No comments:
Post a Comment