अटेवा ने मनाया संकल्प दिवस ,एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो का नारा किया बुलन्द - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, October 2, 2020

अटेवा ने मनाया संकल्प दिवस ,एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो का नारा किया बुलन्द



चहनियां चंदौली 
 2 अक्टूबर को कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर चहनिया में महात्मा गांधी की जयंती पर जिला अध्यक्ष अटेवा आत्मप्रकाश पांडे के नेतृत्व में सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने संकल्प दिवस पर शपथ लिया । एनपीएस निजी कारण भारत छोड़ो विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संकल्प दिवस मनाया गया । प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर एक संकल्प दिवस का आयोजन किया गया सभी लोगों ने हाथ में तख्ती लेकर एनपीएस निजी करण भारत छोड़ो का नारा बुलंद किया ।
              अटेवा संरक्षक वीरेंद्र सिंह यादव ने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों से पुरानी पेंशन बहाली एवं निजी करण बंद होने तक संघर्ष करने का आवाहन किया पूरे जिले में प्रत्येक ब्लॉक में सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर संकल्प दिवस मनाया है । उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन सभी कर्मचारीयो एक मात्र सहारा है । जिसको सरकार लागू न करके हम सभी लोगो का भविष्य अंधकारमय बनाने के प्रयास में लगी है । न्यू पेंशन स्कीम शिक्षक कर्मचारीयो के साथ धोखा है । जिलाध्यक्ष आत्म प्रकाश पांडेय ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन नही मिलेगी तब तक जनपद के अटेवा के लोगो का संघर्ष जारी रहेगा ।
संकल्प दिवस मनाने में प्रमुख रूप से नन्द किशोर शर्मा, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ,बृजेश मिश्रा ,प्रतिक्षा मौर्य, पूजा सिंह , नीता निश्चल ,राकेश पांडे ,सदानंद यादव ,उमाशंकर ,नंदकिशोर यादव ,अभिषेक रंजन ,राहुल गौरव यादव ,इजहार अहमद ,नीतीश प्रजापति, संतोष कुमार मिश्रा, चमन सिंह ,हंसराज यादव, चंद्रशेखर ,अरुण रत्नाकर निठोहर राम सहित सभी लोग उपस्थित रहे । महामंत्री अटेवा रिंकू यादव ने सभी को संकल्प दिवस मनाने पर आभार व्यक्त किया । अध्यक्षता राजेश यादव एवं संचालन रोशन चौरसिया ने किया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad