चहनियां चंदौली
हद हो गयी है । प्रदेश सरकार के मुखिया आदित्यनाथ योगी ने सड़को को गढ्ढ़ा करने का निर्देश दिया है परंतु चन्दौली जनपद के चहनियां मुख्य मार्ग पर अनगिनत गढ्ढ़े है । चहनियां कस्बा के बाहर इस कदर गढ्ढा हो चुका है कि आने जाने वाली गाड़िया फंस जाती है । शुक्रवार को इसके चलते जाम लगा रहा । इसके कारण आये दिन लोग परेशान रहते है ।
प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सड़को को गढ्ढा मुक्त करने का निर्देश बिभागीय अधिकारीयो को दे दिया था । पर चन्दौली जनपद के सड़को का कायाकल्प कागजो तक ही सिमटकर रह गया है । चन्दौली से चहनियां -तीरगावां 30 किलोमीटर तक मुख्य मार्ग पर अनगिनत गढ्ढ़े है । सबसे बुरी स्थिति चहनियां कस्बा के बाहर जगरनाथपुर के पास की है । जहाँ सड़क में गढ्ढा इस कदर हो गया है कि आने जाने वाले लोग यातो गढ्ढ़े में फंस जाते है या फिर जाम में फंस जाते है । ओवरलोड ट्रको के चलने से पूरा मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है । शुक्रवार को सुबह लोग जाम में फंसे रहे । अब यह रोज की दिनचर्या हो चुकी है । इसके कारण लोग आये दिन परेशान रहते है । बिगत कई महीनों से लोग इस समस्या से ग्रसित है । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराया है ।


No comments:
Post a Comment