चन्दौली मुख्य मार्ग पर गढ्ढ़े में फंसा ट्रक ,लगी रही जाम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, October 2, 2020

चन्दौली मुख्य मार्ग पर गढ्ढ़े में फंसा ट्रक ,लगी रही जाम



चहनियां चंदौली
हद हो गयी है । प्रदेश सरकार के मुखिया आदित्यनाथ योगी ने सड़को को गढ्ढ़ा करने का निर्देश दिया है परंतु चन्दौली जनपद के चहनियां  मुख्य मार्ग पर अनगिनत गढ्ढ़े है । चहनियां कस्बा के बाहर इस कदर गढ्ढा हो चुका है कि आने जाने वाली गाड़िया फंस जाती है । शुक्रवार को इसके चलते जाम लगा रहा । इसके कारण आये दिन लोग परेशान रहते है । 
         प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सड़को को गढ्ढा मुक्त करने का निर्देश बिभागीय अधिकारीयो को दे दिया था । पर चन्दौली जनपद के सड़को का कायाकल्प कागजो तक ही सिमटकर रह गया है । चन्दौली से चहनियां -तीरगावां 30 किलोमीटर तक मुख्य मार्ग पर अनगिनत गढ्ढ़े है । सबसे बुरी स्थिति चहनियां कस्बा के बाहर जगरनाथपुर के पास की है । जहाँ सड़क में गढ्ढा इस कदर हो गया है कि आने जाने वाले लोग यातो गढ्ढ़े में फंस जाते है या फिर जाम में फंस जाते है । ओवरलोड ट्रको के चलने से पूरा मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है । शुक्रवार को सुबह लोग जाम में फंसे रहे । अब यह रोज की दिनचर्या हो चुकी है । इसके कारण लोग आये दिन  परेशान रहते है । बिगत कई महीनों से लोग इस समस्या से ग्रसित है । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराया है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad