चन्दौली । महिला सशक्तीकरण,सम्मान व सुरक्षा हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गये कार्यक्रम "मिशनशक्ति" के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में चन्दौली पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम कर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुविधा,सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे
- 1090 वूमेन पावर लाईन, 181 महिला हेल्प लाईन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाईन, 1098 चाईल्ड लाईन, 112 तत्काल पुलिस सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा व 108 एम्बूलेन्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उसी क्रम थाना चकिया अन्तर्गत सिकन्दरपुर में अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) के निर्देशन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपस्थित सभी को उक्त सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने सहित जागरूक किया गया तथा मास्क वितरित किये गये। थानाध्यक्ष इलिया द्वारा राम कृष्ण इण्टर कालेज में उपस्थित शिक्षकों व छात्राओं को भी इस हेतु जागरूक किया गया। चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार इसी तरह से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही मुख्यालय व थाना स्तर पर बने एण्टी रोमियो टीम द्वारा भी बाजारों,चौराहों,पार्कों,धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर सतर्कता पूर्वक चेकिंग,निगरानी रखी जा रही तथा महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।Monday, October 19, 2020
Home
चंदौली
मिशन शक्ति अभियान के तहत सिकंदरपुर के राष्ट्रीय सेवा विद्यालय में बालिकाओं एवं महिलाओं को किया गया जागरूक
मिशन शक्ति अभियान के तहत सिकंदरपुर के राष्ट्रीय सेवा विद्यालय में बालिकाओं एवं महिलाओं को किया गया जागरूक
Tags
# चंदौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चंदौली
Aria
चंदौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है






No comments:
Post a Comment