चन्दौली। चकिया स्थानीय कोतवाली के शिकारगंज चौकी अंतर्गत फिरोजपुर गांव निवासी रामगुलाम पासवान उम्र 70 वर्ष की शुक्रवार को सांप के काटने से मौत हो गई । बताया जा रहा है कि रामगुलाम पासवान प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को हेतिमपुर जोगेश्वर धाम मंदिर पर पुजारी के साथ रहकर मंदिर के सेवा लगे रहते थे साथ फिरोजपुर गांव का चौकीदार भी थे । जो शुक्रवार को किसी कार्य के लिए मंदिर के पीछे गये थे जहाँ झाड़ी मे छिपा जहरिले सांप ने काट लिया । हालत गंभीर होते देख लोगों ने इलाज के ले गए । लेकिन कोई फायदा न हुआ । और मौत के काल में समा गये ।वही सूचना पर पुलिस पहुंच कर परिजन के रजामंदी से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।



No comments:
Post a Comment